Menu
blogid : 147 postid : 698668

Valentine Week: जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाए

Jagran Junction Blog
Jagran Junction Blog
  • 158 Posts
  • 1211 Comments

प्रिय मित्रों,

‘खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,

जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है,

कुछ लोग जिंदगी में मिलते हैं ऐसे,

जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है’


जिंदगी यूं ही गुजर रही होती है पर अचानक कोई दिल के दरवाजे पर दस्तक देता है।किसी का चेहरा देखते ही आपका दिल उसकी गिरफ्त में आ गया, किसी से जिंदगी में इस कदर जुड़ाव हो गया कि अपनी जिंदगी की कल्पना उसके बगैर करने से डर लगने लगा, किसी को इस कदर चाहा कि मोहब्बत का इजहार करने से दिल डरने लगाइसलिए दूर रहकर अपने प्यार से मोहब्बत करना ही बेहतर समझा या फिर अपने दिल के भीतर किसी के लिए इस कदर प्यार समेट लिया कि भीड़ में भी आपकी मोहब्बत का ख्याल आपके दिलो-दिमाग पर हावी रहा। यदि ऐसे किसी व्यक्ति से यह कहा जाए कि अपने प्यार के नाम एक खत लिखे तो शायद हजार शब्द भी उस प्यार की गहराई को समेटने के लिए कम पड़ जाएं।इसी को ध्यान में रखते हुए जागरण जंक्शन परिवार प्यार के इस सप्ताह (7-14 फरवरी) में उन लोगों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है जो अपने दिल की भावनाओं को शब्दों में बयां करना चाहते हैं।


अवधि:

7 फरवरी – 13 फरवरी, 2014 रात्रि 12 बजे तक आप इस आयोजन में भाग ले सकते हैं। तो दिल खोलकर अपनी भावनाओं को शाब्दिक रूप में इस मंच पर बयां करें और अपने प्रियजनों को उससे रूबरू कराएं।


कैसे बयां करें अपने जज्बात

  • आप अपनी भावनाएं ब्लॉग के रूप में लिख सकते हैं या इसी आमंत्रण ब्लॉग के प्रतिक्रिया कॉलम में सीधे लिखकर पोस्ट भी कर सकते हैं।
  • ब्लॉगिंग रूप में अपनी प्रतिक्रिया पोस्ट करने के बाद अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक इसी ब्लॉग के प्रतिक्रिया कॉलम में जाकर अवश्य प्रकाशित कर दें। जो भी ब्लॉगर या यूजर सीधे रिप्लाई/प्रतिक्रिया कॉलम में जाकर लिख रहे हैं उनके लिए लिंक पेस्ट करने की जरूरत नहीं होगी।

कैसे करें लिंक पेस्ट

अपने ब्लॉग को पब्लिश करने के बाद उसे खोलें या अपने एडमिन में भी व्यू/व्यू पोस्ट को खोलकर सबसे ऊपर (नीली पट्टी के नीचे) ब्राउजर पर मौजूद लिंक पर एक क्लिक करें। वह सेलेक्ट (नीली) हो जाएगी। उसी लिंक को कॉपी कर इस ब्लॉग के प्रतिक्रिया कॉलम में जाकर पेस्ट कर दें।


सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले जज्बातों को हम करेंगे सम्मानित

  • यूं तो भावनाओं को किसी भी पैमाने पर मापा नहीं जा सकता है किंतु क्योंकि इस आयोजन का आशय भावनाओं की बेहतरीन अभिव्यक्ति को बढ़ावा देना है इसलिए संपादक मंडल के दिल को छू लेने वाली अनुशंसित पांच सर्वश्रेष्ठ अभिव्यक्तियों को ब्लॉगर की तस्वीर सहित मंच के मुख्य पृष्ठ पर वैलेंटाइन डे के दिन (14 फरवरी) प्रदर्शित किया जाएगा।
  • इसमें यह महत्वपूर्ण है कि संपादक मंडल द्वारा पांच सर्वश्रेष्ठ अभिव्यक्तियों का चयन लेख या टिप्पणी में साहित्यिक आधारों पर न करते हुए अभिव्यक्ति के मनोरंजक तथा भाव प्रखर होने के आधार पर किया जाएगा।

सावधानी: अपना ब्लॉग लिखते समय इतना अवश्य ध्यान रखें कि आपके शब्द और विचार अभद्र, अश्लील और अशोभनीय ना हों तथा किसी की भावनाओं को चोट ना पहुंचाते हों.


नोट: नए पाठक यहां क्लिक कर इस मंच पर रजिस्टर कर सकते हैं


धन्यवाद

जागरण जंक्शन परिवार

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to Ankuj sainiCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh