Menu
blogid : 147 postid : 545

वैलेंटाइन किंग एंड क्वीन कॉंटेस्ट

Jagran Junction Blog
Jagran Junction Blog
  • 158 Posts
  • 1211 Comments

jagranjunction प्रिय ब्लॉगर्स,


प्रेम का त्यौहार वैलेंटाइन डे पास आ रहा है. जिंदगी में प्यार के रंग की अहमियत से कौन इंकार कर सकता है. प्रेम एक प्रार्थना है, प्रेम एक पूजा है, प्रेम एक ईश्वरीय उपहार है जिसे हर कोई अपने दिल में जगह देना चाहता है. इस अवसर की महत्ता को देखते हुए जागरण जंक्शन एक विशेष कॉंटेस्ट “वैलेंटाइन किंग एंड क्वीन” का आयोजन कर रहा है जो पूरी तरह से प्रेम के प्रति समर्पित है.


इस कॉंटेस्ट में जागरण जंक्शन के सभी यूजर(जागरण प्रकाशन लिमिटेड में कार्यरत व्यक्ति हिस्सा नहीं ले सकते) शामिल हो सकते हैं. इसके लिए बस आपको प्रेम के प्रति अपनी भावनाओं, अपने प्यार के संस्मरणों और प्यार के विषय में अपने विचारों को ब्लॉग के रूप में पोस्ट कर देना है. प्यार आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है, प्यार आपके जीवन में क्या स्थान रखता है या प्यार इंसान के लिए कितना जरूरी है?……. ये सब आप अपने ब्लॉग में लिख सकते हैं.


वैलेंटाइन किंग एंड क्वीन कॉंटेस्ट के नियम और शर्तें


1. कॉंटेस्ट की अवधि: 1 – 14 फरवरी, 2011

2.कॉंटेस्ट के लिए विषय: वैलेंटाइन डे को देखते हुए प्यार/प्रेम से संबंधित आत्म संस्मरण, कविता, गज़लें, आपके विचार, डायरी, रेखाचित्र या कोई भी सलाह/सुझाव.

3. पुरस्कार: पुरस्कारों की दो श्रेणियां हैं:

अ. वैलेंटाइन किंग (पुरुषों के लिए)

आ. वैलेंटाइन क्वीन (महिलाओं के लिए)

उपरोक्त दोनों श्रेणियों के लिए अलग-अलग आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.

4. जागरण जंक्शन रीडर सेक्शन के सभी वर्तमान यूजर इस कॉंटेस्ट के लिए पात्र हैं.

5. कॉंटेस्ट की अवधि के दौरान पंजीकृत नए यूजर भी कॉंटेस्ट में शामिल हो सकते हैं.

6. कॉंटेस्ट अवधि के दरमियान कम से कम दो ब्लॉग पोस्ट शामिल करना अनिवार्य.

7. इस प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए आप जो भी ब्लॉग प्रकाशित करें उसके शीर्षक में अपने ब्लॉग टाइटल के अलावा केवल अंग्रेजी में “Valentine Contest” अवश्य लिखें. कॉंटेस्ट के संदर्भ में जो भी ब्लॉग पोस्ट बिना अंग्रेजी में “Valentine Contest” लिखे मौजूद होंगे उन्हें प्रतियोगिता से बाहर माना जाएगा.

उदाहरण के तौर पर यदि आपके ब्लॉग पोस्ट की टाइटल “प्यार की इंतहां” है तो आप इसे कॉंटेस्ट के लिए प्रकाशित करने से पूर्व प्यार की इंतहांValentine Contestकर लें.


8. इस प्रतियोगिता में भारत समेत पूरे विश्व के प्रतियोगी हिस्सा ले सकते हैं.


कॉंटेस्ट के विषय में किसी भी तरह की समस्या/स्पष्टीकरण के लिए आप contest@jagranjunction.com पर मेल कर सकते हैं.


नोट: इस कॉंटेस्ट में शामिल होने के लिए आपको अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं. जागरण जंक्शन पर पंजीकृत रीडर सेक्शन का कोई भी यूजर इसमें भागीदारी कर सकता है.


ब्लॉग पंजीकरण पृष्ठ पर जाने के लिए क्लिक करें.


धन्यवाद

जागरण जंक्शन टीम

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to NEERAJ SINGHCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh