Menu
blogid : 147 postid : 484

संपादकीय ब्लॉग स्टार कॉंटेस्ट का परिणाम

Jagran Junction Blog
Jagran Junction Blog
  • 158 Posts
  • 1211 Comments

प्रिय जागरण जंक्शन ब्लॉगर्स,

हर्षोल्लास से आरंभ हुए संपादकीय ब्लॉग स्टार कॉंटेस्ट का सफलतापूर्वक समापन होने के साथ ही अब वह घड़ी आ चुकी है जिसकी आप सबको बेसब्री से प्रतीक्षा थी यानि परिणामों के घोषणा की.


इस ब्लॉगिंग प्रतियोगिता का पहला पुरस्कार मिला है नवोदित ब्लॉगर श्री हरीश कुमार भट्ट जी को जो देहरादून में जागरण प्रकाशन लिमिटेड के टैब्लॉयड समाचार पत्र आईनेक्स्ट में विगत तीन वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. जनाब, एक बहुमुखी प्रतिभा संपन्न युवा हैं जिनकी ब्लॉगिंग में बेहद अभिरुचि है.


दूसरे पुरस्कार के हकदार बने हैं श्री मदन मोहन सिंह जी जो नोएडा स्थित जागरण कार्यालय में गत पांच वर्षों से मुख्य उप संपादक के पद पर कार्य कर रहे हैं. मदन मोहन जी अपनी दिल को कुरेदती हुई मार्मिक रचनाओं के कारण इस मंच पर अपनी विशेष पहचान बनाने में कामयाब हुए. राजनैतिक-सामाजिक मुद्दों पे निरंतर ब्लॉग लेखन कर आपने ब्लॉग जगत को समृद्ध करने में खासा योगदान दिया.


तीसरी विजेता के रूप में आईनेक्स्ट, देहरादून की ही उपसंपादक सुश्री कोमल नेगी जी ने अपने तेज-तर्रार लेखन की बदौलत जगह बनाई. आधुनिक और सबला नारी का प्रतिनिधित्व करती सुश्री नेगी जी ने सामाजिक विसंगतियों को अपने लेखन के द्वारा सामने लाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. आप भी आईनेक्स्ट के साथ गत तीन वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही हैं.


संपादकीय ब्लॉग स्टार कॉंटेस्ट के विजेता


प्रथम पुरस्कार विजेता: हरीश कुमार भट्ट


user-2931-96पुरस्कार: लैपटॉप


चयनित ब्लॉग पोस्ट: क्या मिलेगा शराब पर प्रतिबंध लगाकर




द्वितीय पुरस्कार विजेता: मदन मोहन सिंह


user-261-96पुरस्कार: स्मार्ट मोबाइल फोन


चयनित ब्लॉग पोस्ट: हमरे राहुल भइया भी न…गजबे हैं!



तृतीय पुरस्कार विजेता: कोमल नेगी


user-3465-96पुरस्कार: स्मार्ट मोबाइल फोन


चयनित ब्लॉग पोस्ट: क्योंकि यह हमारे टारगेट ग्रूप में फिट नहीं होते


धन्यवाद
जागरण जंक्शन टीम

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh